Jharkhand: Instructions issued for deployment of 3500 additional police

रांची। झारखंड में 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने राज्य के विभिन्न जिलों में 3500 अतिरिक्त बलों की तैनाती की है. पुलिस मुख्यालय जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य में कई अतिसंवेदनशील इलाके के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. किसी भी प्रकार के उत्पात की या कोई अन्य अप्रिय घटना न हो. इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. पुलिस मुख्यालय राज्य के सभी एसपी को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर पूरी चौकस नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

तैनाती की बताई ये वजह

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिये 3500 अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति किया गया है. ये प्रतिनियुक्ति 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रहेगी.

कहां कितने पुलिस बल की तैनाती

जमशेदपुर में 300, चाईबासा में 100, सरायकेला में 100, खूँटी में 100, सिमडेगा में 100, गुमला में 100, लोहरदगा में 200, हजारीबाग 300, गिरिडीह में 100 लाठी बल और 50 सशस्त्र बल, कोडरमा में 150, चतरा में 150, रामगढ में 100, बोकारो में 200, धनबाद में 200, पलामू में 200, लातेहार में 100, गढ़वा में 100, देवघर में 150, दुमका में 150, पाकुड में 100, साहेबगंज में 150, जामताड़ा में 150 और गोड्डा में 150 लाठी बल तैनात रहेगे.

इन जिलों के एसएसपी को विशेष निर्देश

एसएसपी जमशेदपुर, धनबाद एवं एसपी चाईबासा, सरायकेला, खूँटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, चतरा, रामगढ़, बोकारो, पलामू, लातेहार, गढ़वा, देवघर, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज, जामताड़ा तथा गोड्डा को कहा गया है कि तैनात अतिरिक्त बलों को पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी के साथ सभी दंगा रोधी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते हुए विधि- व्यवस्था डियूटी के लिये प्रतिनियुक्त करें.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...