रांची : झारखंड में जून के दस्तक देते ही मौसम में तल्खी बढ़ने लगी है। आसमान साफ और शुष्क है। तेज धूप से तापमान में वृद्धि हुई है और गुरुवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान है। मौसम के लिहाज से जून माह का पहला सप्ताह चुनौती भरा साबित हो सकता है. मौसम केंद्र के मुताबिक उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ेगी क्योंकि बारिश को लेकर कोई सिनोप्टिक फीचर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।

14 जून से हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी और 13 जून तक तीखी धूप जमीन को झुलसाती रहेगी। इस दौरान लू चलने की भी संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं भी बारिश या आंधी की संभावना नहीं है। 13 जून के बाद मौसम फिर करवट लेगा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 जून तक झारखंड में गर्मी तल्ख बनी रहेगी । तीखी धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी। 13 जून की शाम को आसमान में बादल छाएंगे और 14 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। इसके बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...