झारखंड सरकारी नौकरी : कुल 2416 पदों पर होगी भर्तियां, अनुबंधित कर्मियों को मिलेगी छूट, मंत्री ने दी पूरी जानकारी …

Jharkhand Government Jobs: Recruitment will be done on total 2416 posts, contractual employees will get exemption, minister gave complete information...

Jharkhand Government JOB: झारखंड में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होने वाला है। मंत्री की घोषणा के बाद जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। ये नियुक्तियां राज्य के अलग-अलग कॉलेजों में होगी। कुल 2416 पदों पर नियुक्तियां होगी।

 

 

जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर होने वाली नियुक्ति में पूर्व से अंगीभूत कॉलेजों में कार्य कर रहे आवश्यकता आधारित शिक्षकों को वेटेज दिया जाएगा।

 

 

यह वेटेज उनकी सेवा अवधि के आधार पर दिया जाएगा। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की।उन्होंने होने वाली स्थायी नियुक्ति में अनुबंध पर कार्य कर रहे आवश्यकता आधारित शिक्षकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी घोषणा की।

 

 

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के सवाल के जवाब में मंत्री ने ये जानकारी दी। प्रदीप यादव ने यह भी कहा कि नियुक्ति की अधियाचना जेपीएससी को भेजी जा चुकी है। ऐसे में बाद में वेटेज और आयु सीमा में छूट का प्रविधान किया जाएगा तो मामला कोर्ट में जा सकता है। इसपर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जेपीएससी द्वारा विज्ञापन जारी किए जाने से पहले ही नियमावली में इसका प्रविधान कर लिया जाएगा।

 

इससे पहले प्रदीप यादव ने अंगीभूत कॉलेजों में आठ वर्षों से कार्य कर रहे आवश्यकता आधारित शिक्षकों को स्थायीकरण की मांग अपने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से उठाई। मंत्री ने कहा कि सरकार की नीति है कि राज्य में कोई भी नियुक्ति प्रतियोगिता के आधार पर हो, ताकि योग्य व्यक्ति की नियुक्ति हो सके।

 

इसपर प्रदीप यादव ने कहा कि क्या राज्य सरकार ने बिना योग्य व्यक्ति को ही आवश्यकता आधारित शिक्षकों के पदों पर नियुक्त कर लिया था? स्थायीकरण पर जोर देते हुए प्रदीप यादव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार आवश्यकता आधारित शिक्षकों के हित में 75 प्रतिशत काम कर रही है तो शेष 25 प्रतिशत भी काम कर दे। उन्होंने विधायक दल के नेता के सुझाव के आलोक में प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Related Articles