रांची। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत गंभीर है। शिक्षा मंत्री को देर रात एयर एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल चेन्नई शिफ्ट किया गया है। इससे पहले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत विधानसभा सत्र के दौरान ही बिगड़ गयी थी। उन्हे HEC के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि कुछ देर बार उनका आक्सीजन लेवल सामान्य हो गया। उनके फेफड़े में इंफेक्शन बताया जा रहा है। उन्हें पहले ICU में शिफ्ट किया गया, बाद में देर रात उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा मंत्री का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया था। चेन्नई के एमजीएम में उनका लंग्स ट्रांसप्लांट करने वाले डाक्टरों के मुताबिक ज्यादा चिंता की बात नहीं है, लेकिन सतर्कता की वजह से उन्हें चेन्नई बुलाया गया है। अभी प्रथम दृष्टिया वायरल निमोनिया के लक्षण हैं, लेकिन ऐहितियात बहुत जरूरी है।

डॉ संजय कुमार के निर्देश पर पारस अस्पताल और एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों की मेडिकल टीम गठित की गयी, जिसमें छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निरुपम शरण और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ शिव अक्षत, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ बसंत, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आशीष, न्यूरो सर्जन डॉ पैट्रिक मिंज को शामिल किया गया. एमजीएम चेन्नई के डॉक्टरों के निर्देश पर उनको वहां देर रात शिफ्ट किया गया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...