रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ पिंटू के साथ-साथ सीएम के कई करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है. प्रेस सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा सीएम के बेहद करीबी माने जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद सिंह के यहां भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.

झारखंड में सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत कई लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है. जिन लोगों के यहां छापेमारी चल रही है, उसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और राजनीतिक नेता शामिल हैं. ईडी की अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के रांची स्थित ठिकानों पर दबिश दी है, तो साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के राजस्थान एवं साहिबगंज स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. आर्किटेक्ट बिनोद कुमार एवं खोदानिया ब्रदर्स के यहां साहिबगंज में छापेमारी चल रही है. पूर्व विधायक पप्पू यादव के देवघर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, तो डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग एवं अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है. अभय सरावगी के कोलकाता स्थित ठिकानों पर रेड चल रही है, तो सिपाही अवधेश खुमार के यहां भी केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पहुंची है. कार्रवाई सुबह-सुबह शुरू हुई है.

 बुधवार को सरकार के बेहद करीबियों के यहां शुरू हुई अचानक छापेमारी से झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान अभी तक क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन यह छापेमारी झारखंड में कोई बड़ा उथल-पुथल पैदा करेगी यह निश्चित है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...