रांची : राज्य के डीआरडीए कर्मियों को कई माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। सभी जिलों में मिलाकर लगभग 330 अधिकारी व कर्मियों को वेतन नहीं दिया गया है। ऐसा सरकार के द्वारा डीआरडीए बंद करने के फैसले के बाद हुआ है। केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से ही डीआरडीए को बंद कर इस में कार्यरत संविदा कर्मियों को वेतन के लिए पैसा नहीं देने का निर्णय लिया था । और इससे राज्य सरकार को अवगत भी कराया था।

हालांकि राज्य सरकार इसके बाद इसे अपने फंड से संचालित करने का आश्वासन डीआरडीए कर्मियों को दिया था और 3 माह के वेतन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अभी तक डीआरडीए के संचालन या इसके कर्मियों के समायोजन पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। ऐसे में 24 जिलों में कार्यरत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कर्मियों के बीच अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है । ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार नवंबर 2021 से ही डीआरडीए कर्मियों का वेतन बकाया है। लगभग सभी जिलों को मिलाकर 24 माह का बकाया कर्मियों के बीच है, ऐसे में इन कर्मियों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...