रांची: हिरासत में चल रहे जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरसाद को आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने चारों को चार दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट से सात दिन की रिमांड अवधि की मांग की थी।

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बुधवार को चारों को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश के आवासीय कार्यालय में पेश किया था. जहां न्यायाधीश ने सभी को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया था. वहीं रिमांड अवधि पर सुनवाई की तारीख गुरुवार 18 मार्च तय की थी।

इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि यह जमीन घोटाला काफी बड़ा होता जा रहा है। इससे पहले ईडी ने कोर्ट को बताया था कि पिछले साल बड़गाई अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से छापेमारी में मिले 17 मूल दस्तावेजों की जांच की गई, तो जमीन पर कब्जे से संबंधित बड़ा सिंडिकेट सामने आया। इसमें सद्दाम हुसैन, अफसर अली, भानु प्रताप, प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह, अंतू तिर्की और अन्य की भूमिका सामने आई।

सद्दाम के घर से एक डायरी मिली है। इस डायरी में बरियातू स्थित भुइहरी प्रकृति की जमीन से संबंधित खाता नंबर 234 की कुछ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री और रुपयों के लेन-देन के सबूत मिले हैं। डायरी में भारी मात्रा में नकद लेन-देन की जानकारी है, जो खाता संख्या 234 की जमीन के लिए सद्दाम और अंतू के बीच हुए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...