झारखंड महंगाई भत्ता ब्रेकिंग: वित्त विभाग ने जारी की गाइडलाइन, जानिये कर्मचारियों पर DA बढ़ोत्तरी का आदेश किस तरह से होगा लागू

रांचीः राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में बढोत्तरी का आदेश राजपत्र में प्रकाशित होने के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक कर्मचारियों को 1 जनवरी 2025 से बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ दिया जायेगा। दरअसल हेमंत कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 2 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया था।

इस आदेश के बाद राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 फीसदी हो गया था। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक मूल वेतन पर अब 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा, विशेष वेतन या वैयक्तिक वेतन पर महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई राशि मान्य नहीं होगा।

Related Articles