रांची। झारखंड के राजनीतिक इतिहास के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। झारखंड हाईकोर्ट में आज विधायक-सांसदों की क्राइम कुंडली खुलने वाली है। झारखंड में सांसद और विधायकों के खिलाफ चल रहे मामलों की रिपोर्ट सीबीआई हाईकोर्ट में पेश करेगी। इस रिपोर्ट में सीबीआई को यह भी बताना है कि जांच की स्थिति क्या है, कहां तक पहुंची है। आपको बता दें कि पूर्व सुनवाई में सीबीआई को इस पूरी रिपोर्ट के लिए 16 अप्रैल का समय दिया था।

इससे पहले 12 अप्रैल को झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि राज्य के सांसदों और विधायकों पर कितने मुकदमे दर्ज हैं?किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी हो चुकी है ? किन-किन मुकदमों की सुनवाई पूरी की जानी है ? कितने मुकदमों में गवाही हो चुकी है,कितने मामलों में गवाही पूरी नहीं हो पाई?

पिछली सुनवाई में ही हाईकोर्ट ने पेडिंग मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए यह भी पूछा था कि इनके अब तक पेडिंग होने की वजह क्या है? इन सभी बिंदुओं पर सीबीआई को रिपोर्ट आज पेश करना है। आपको बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने सभी सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे मुकदमों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया था।

लिहाजा, हाईकोर्ट ने राज्य में पेडिंग मामलों की पूरी जानकारी मांगी है और इन्हें जल्द से जल्द खत्म करने का भी निर्देश दिया है। झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका के जरिए ऐसे मामलों की सुनवाई भी शुरू की है। ऐसे में ये साफ है कि चुनावी समय में इस तरह के अपराधिक आंकड़ों के सामने आने से बयानों का दौर बढ़ सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...