धनबाद : बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने जिले के सभी निजी, गैर सरकारी, अल्पसंख्यक इत्यादि विद्यालयों को विद्यालयों के अध्यापन अवधि में बदलाव करने का आदेश दिया है। उपायुक्त के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक अध्यापन अवधि रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि भीषण ठंड एवं तापमान में आई अचानक गिरावट के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे को सुबह में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना बनी रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए सभी कोटि के विद्यालयों के लिए अध्यापन अवधि में बदलाव की गई है।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से 31 जनवरी 2024 तक प्रभावी रहेगा एवं सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन तथा पदाधिकारियों को इसका अनुपालन करना होगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...