गिरिडीह। झारखंड में पैसे का खजाना मिलने का दौर जारी है। इतने संख्या में पैसे मिलने से पुलिस कर्मी के भी होश फाख्ता हो जा रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला गिरिडीह जिले का है जहां एक वाहन में 40 लाख रुपए नगद बरामद किए है।

मामला जिले के धनवार के घोड़थंबा ओपी इलाके का है जहां घोड़थंबा पुलिस ने शक के आधार पर बोलेरो जब्त की. जब्त बोलरो में 40 लाख नगद रुपए भरे थे. पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल घोड़थंबा ओपी पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.

आयकर विभाग को दी गई सूचना

मामला मनी लांड्रिंग से जुड़ा है या कुछ और, पुलिस अब मामले में आयकर विभाग का सहयोग लेने की बात कर रही है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर ओपी पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. ओपी पुलिस की कारवाई मंगलवार की देर रात और बुधवार की अहले सुबह की गई.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...