रांची : आने वाले कुछ दिनों तक राज्य का मौसम सुहाना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 22 सितंबर तक राज्य में भारी की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश तो कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. IMD की ओर से साझा किए गए ताजा अपडेट के मुताबिक, झारखंड में 20 और 22 सितंबर को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान कुछ जगहों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 20 सिंतबर को राज्य के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में धनबाद, पूर्वी सिहंभूम, पश्चिमी सिंहभूम समेत अन्य जिलों में बारिश होगी. वहीं, 21 सितंबर को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की गयी है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है. राजधानी रांची की बात करें तो आने वाले कुछ दिनों तक बादल छाये रहेंगे. इसके साथ ही एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.

मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, मानसून ट्रफ लाइन डालटनगंज और जमशेदपुर के ऊपर से होकर गुजरने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की स्थिति बन रही है. तापमान की बात करें आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। यह बेहद मजबूत होगा। इसका प्रभाव मैदानी इलाकों पर भी साफ नजर आएगा। दक्षिण पूर्व राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र भी है जिससे होकर एक ट्रफ दक्षिण पूर्व अरब सागर तक जा रही है। एक अन्य मॉनसूनी ट्रफ राजस्थान जैसलमेर, अजमेर और मध्य प्रदेश के शिवपुरी, सीधी, से होकर दक्षिण-पूर्व में बंगाल की पूर्व – मध्य खाड़ी तक जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...