पटना: पटना एयरपोर्ट पर जेडीयू MLC दिनेश सिंह को भारी कैश के साथ पकड़ा गया है। फिलहाल इनकम टैक्स और ईडी की टीम छानबीन के लिए वहां पर पहुंच चुकी है। नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई जा रही है। जानकारी के अनुसार जेडीयू एमएलसी दिल्ली से पटना वापस लौट रहे थे। बता दें कि दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के कद्दावर नेता माने जाते हैं। उनकी पत्नी लोजपा की टिकट पर सांसद बनी हैं जिनका नाम बीणा सिंह है। हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि एयरपोर्ट प्रबंधन ने नहीं की है।

मामले में पटना पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है। दिल्ली से इनकम टैक्स के अधिकारियों को इनपुट था कि एक नेता भारी-भरकम राशि के साथ पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहा है। सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट पर वीआइपी लाउंज में एमएलसी दिनेश सिंह से इनकम टैक्स की टीम पूछताछ कर रही है। वो मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना लौटे थे। जांच एजेंसियों को विधान पार्षद के बैग में भारी मात्रा में कैश होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया है।

जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह लोजपा (पारस गुट) की सांसद वीणा देवी के पति हैं। मुजफ्फरपुर इलाके के बड़े नेता माने जाते हैं। वो खराब सेहत की वजह से दिल्ली के मेदांता में एडमिट थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को सेहत में सुधार होने के बाद वे डिस्चार्ज हुए थे। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो मंगलवार को गो एयर की फ्लाइट से पटना पहुंचे थे। दिनेश सिंह ने कहा कि मेरे पास कहां कोई पैसा है, देख लीजिए। उन्होंने कहा कि तबीयत खराब है, बाकी की जानकारी सुबह देंगे। वहीं आयकर विभाग की टीम जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकली तो एक अटैची सील कर निकली। आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

इससे पहले JDU विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह दिल्ली से वापस पटना लौटे थे। पटना एयरपोर्ट पर जांच के दौरान एमएसली से कैश को लेकर सीआईएसएफ ने पूछताछ की तो दिनेश सिंह ने धौंस दिखाई। इस पर सीआईएसएफ ने समझदारी दिखाते हुए जेडीयू नेता से न उलझते हुए इनकम टैक्स को कैश की सूचना दे दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...