मुस्लिमों का इलाका है इसलिए स्कूल में प्रार्थना बदलो मुस्लिम आबादी वाले इलाके में कट्टरपंथियों का फरमान, शिक्षा मंत्री का...

झारखंड ;गढ़वा के एक स्कूल में धर्म के नाम पर प्रार्थना को जबरन बदले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए उपायुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया है ।शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में किसी भी तरह के बाहरी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव वालों के दवाव के वजह से स्कूल में अब 'दया कर दान प्रार्थना' की जगह "तू ही राम तू ही रहीम" प्रार्थना शुरू हो गई है। बच्चों को हाथ जोड़ प्रार्थना करने से भी मना किया गया है मुस्लिम बहुल गांव के लोगों ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर उनकी आबादी 75 फ़ीसदी है ,इसलिए स्कूल में प्रार्थना के नियम भी हमारे मुताबिक ही बनाने होंगे ।

मुस्लिम समाज के लोगों ने डाला दबाव

यह घटना गढ़वा में स्थित मध्य विद्यालय कोरवाडीह का यह मामला है, आरोप है कि यहां के प्रधानाध्यापक योगेश राम पर गांव के लोगों ने दबाव बनाया है कि वह इस स्कूल में बरसों से हो रही प्रार्थना को बदल दे। प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी ।

पता चला कि पिछले 4 महीने से स्कूल में पुरानी प्रार्थना को बदलकर नई प्रार्थना छात्रों से करवाई जा रही है।

शिक्षा मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

इस मामले में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गढ़वा के उपायुक्त से फोन पर बात कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं ,उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक ही चलेंगे हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री ने साफ किया कि कोई गांव अगर मुस्लिम बहुल हो या कोई अन्य धर्म बहुल हो लेकिन धर्म के मुताबिक सरकारी स्कूल में प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जा सकती।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story