2 शिक्षक की ट्रेन हादसे में गई जान… क्या आप भी करते हैं ये गलती तो हो सकती है ये दुर्घटना

दुखद घटना। रेलवे द्वारा रेलवे क्रॉसिंग न करने की बार बार सूचना और सावधानी बरतने की सलाह के बावजूद ये गलतियां दोहराई जाती है। समाज में इस जागरूकता को फैलाने और शिक्षित करने की जवाबदेही शिक्षक निभाते हैं। परंतु समाज को शिक्षित करने वाले शिक्षक की खुद इस सलाह को अमल में न लाने के कारण दो शिक्षक की मौत हो गई।

गया पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कष्ठा और परैया स्टेशन के बीच बुधवार की देर रात पटरी पार कर घर जा रहे दो युवकों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनो आपस मित्र थे। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अजय कुमार और 24 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। खास बात यह भी दोनों अलग अलग जगह कोचिंग सेंटर चलाते थे। अजय हसपुरा में तो मुकेश कष्ठा में ही कोचिंग सेंटर चलता था।

होने वाली थी नौकरी

मृतक अजय की बीते वर्ष ही शादी हुई थी। उसका चयन रेलवे में गैंगमैन के पद पर हो चुका था। वहीं मुकेश ने बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत शिक्षक की लिखित परीक्षा पास कर ली थी। दोनों युवकों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। दुर्घटना के बाद सभी इस बात की चर्चा कर रहे थे की शायद गलत तरीके रेलवे पटरी पर क्रॉसिंग न की होती तो शायद जान नही जाती।

कैसे हुई घटना

जानकारी के अनुसार दोनों युवक रेल पटरी पार कर रहे थे। इसी बीच डाउन मेन लाइन में परैया की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी पर उनकी नजर पड़ी और दोनों अप मेन लाइन की पटरी पर बचने के इरादे से दौड़कर आ गए। इसी बीच अप मेन लाइन में गया की ओर से तेज रफ्तार से हावड़ा-मुंबई मेल आ गई। इससे दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे सभी रेल पटरी और उसके आसपास बिखरे पड़े क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों ने एकत्रित किया। शव का दाह संस्कार कर दिया गया है।

ऐसे में आप सभी को HPBL टीम की तरफ से सलाह दी जाती है की अवैध रूप से ट्रेन क्रॉसिंग न करें, कभी भी नजर अंदाज आप पर भारी पर सकता है, सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!

Related Articles