राँची 27 जुन 2023-झारखंड राज्य सहायक अध्यापक महासंघ की राज्य इकाई का प्रतिनिधिमंडल झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् के परियोजना निदेशक श्रीमति किरण कुमारी पासी से मिला, वार्ता के क्रम मे प्रशासी पदाधिकारी श्री जयंत मिश्रा भी उपस्थित थे ।

परियोजना निदेशक से वार्ता का मुख्य अंश

  • सहायक अध्यापकों को EPF ,कल्याण कोष का लाभ प्रदान के इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा . कैबिनेट जाने हेतु संचिका तैयार है,।
    सहायक अध्यापकों के सेवानिवृत्त एवं मृत्यु पर 5 लाख का लाभ दिया जा सकेगा
    ई सेवा पुस्तिका यथाशीघ्र संधारित होगी ।
  • आकलन परीक्षा मे आवेदन करने से वंचित 5000 सहायक अध्यापकों को आवेदन करने के लिए सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार श्री के रवि कुमार के पास अनुमोदन हेतु संचिका भेजी जाएगी .
  • नगर निगम मे 4% वार्षिक वृद्धि हेतू नियमावाली में संशोधन का प्रस्ताव अगला कैबिनेट मे जाएंगा , संचिका तैयार है
    गिरिडीह के 225 सहायक अध्यापकों को जिनका शैक्षणिक प्रमाण पत्र साहित्य सम्मेलन गुरुकुल यूनिवर्सिटी शिक्षा परिषद का है उनके समाधान के लिए परियोजना निदेशक से सकारात्मक बातें हुई, समाधान का भरोसा दिया गया
    वेतनमान के मुद्दे पर निर्णय सरकार को लेना है प्रतिनिधिमंडल को इसके लिए सरकार से मिलने हेतु निर्देशित किया गया. 14 दिसंबर 2021 समझौता के अनुरूप वेतनमान के समतुल्य मानदेय के लिए सरकार से मिलने का सुझाव दिया गया.
    महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जैक अध्यक्ष से भी मिला प्रतिनिधिमंडल आकलन परीक्षा के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर झारखण्ड अधिविध परिषद् के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार महतो से भी मिला ।

वार्ता के मुख्य अंश-

आकलन परीक्षा में उत्तीर्णता अंक पर जैक अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि आकलन परीक्षा में विषयवार उत्तीर्ण होना अनिवार्य नही है, 150 अंको की आकलन परीक्षा मे आरक्षित वर्ग के सहायक अध्यापकों को सभी विषयों को मिलाकर 35% यानि 53 अंक एवं अनारक्षित वर्ग को 40% यानि 60 अंक लाना अनिवार्य है ।

आकलन परीक्षा में शुल्क जमा नही करने वाले सहायक अध्यापक 4 जुलाई तक अपना राशि बैंक मे जमा कर सकते है ,वही आवेदन मे त्रुटि सुधार करने का 7 जुलाई तक संघ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक बिनोद तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख, महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं सुमन कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल थे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...