IAS – IPS Transfer : 7 आईएएस समेत 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, देखे लिस्ट…

उत्तरप्रदेश: देर शाम 11 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी। यह सभी अधिकारी डीजीपी मुख्यालय पर अटैच थे या प्रतीक्षारत थे।

  • पीटीसी सीतापुर से हटाकर वेटिंग में भेजे गए
  • शफीक अहमद को प्रशिक्षण निदेशालय में एसपी के पद पर भेजा गया है।
  • पूर्व में कन्नौज से हटाकर प्रतीक्षारत किए गए
  • राजेश कुमार श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
  • डीजीपी मुख्यालय से अटैच अनीस अहमद अंसारी को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
  • राजकमल यादव को पीटीसी सीतापुर
  • सुभाष चंद्र शाक्य को एसआईटी
  • अनूप कुमार सिंह को तकनीकी सेवाएं
  • पूजा यादव को एसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है।
  • शैलेश कुमार यादव को एसपी मानवाधिकार
  • राधेश्याम को एसपी मुख्यालय
  • सुरेंद्र बहादुर को लोक शिकायत
  • निजाम हसन को एसपी रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर भेजा गया है।

आईजी अजय मिश्रा की यूपी कॉडर में वापसी

2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा प्रतिनियुक्ति से वापस आ गए हैं। बृहस्पतिवार को अजय ने अपनी आमद डीजीपी मुख्यालय में करा दी है। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। वह मार्च 2015 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। लंबे समय तक वह आईबी में रहे। मौजूदा समय में वह गृह मंत्रालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अजय मिश्रा प्रदेश में वाराणसी और कानपुर जैसे जिलों में बतौर कप्तान रह चुके हैं।

7 आईएएस अधिकारियों का तबादला

सचिव प्रांजल यादव समेत 7 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया।

  • प्रांजल यादव को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। अभी तक उनके पास राष्ट्रीय एकीकरण, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अपर मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी थी।
  • प्रतीक्षारत अमृता सोनी को मुख्य सचिव का प्रमुख स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है।
  • कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया को इसी पद पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में और
  • विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह द्वितीय को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में भेजा गया है।
  • विशेष सचिव शर्मा प्रशांत को एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग से मत्स्य विभाग में इसी पद पर तैनाती दी गई है। साथ ही उन्हें निदेशक मत्स्य की जिम्मेदारी भी दी गई है।
  • वित्त विभाग के विशेष सचिव एस गुर्राला श्रीनिवासुलु को राजस्व विभाग में इसी पद पर भेजा गया है।
  • प्रतीक्षारत कृतिका शर्मा को अपर आयुक्त, उद्योग, कानपुर नगर बनाया गया है।
विधायक दल की बैठक से CM चंपाई सोरेन क्यों हुए थे नाराज ! आखिर क्या हुई थी वजह, कहीं...

Related Articles

close