रांची । राज्य सरकार ने झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन और तबादला किया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआईजी सुनील भास्कर को जैप डीआईजी के रूप में पदस्थापित किया गया है। जबकि रांची के एसएसपी पद से हटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र कुमार झा को एटीएस का एसपी बनाया गया है। इसी प्रकार 2010 बैच के ही आईपीएस धनंजय कुमार को जैप -10 महिला बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। जैप -10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता को सीआईडी में एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। संध्या रानी मेहता 2010 बैच के ही आईपीएस अधिकारी है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...