मुंबई। 2 करोड़ की लूट मामले में पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इंस्पेक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कारोबारी से 2 करोड़ रुपये लूट लिये थे। गिरफ्तार पुलिस इंस्पेक्टर का नाम भीकाजी विजयकर है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना 29 मार्च को हुई थी। पीड़ित व्यवसायी मुंबई के घाटकोपर स्थित अपने आवास से नवी मुंबई के तुर्भे एमआईडीसी की ओर जा रहा था।

इसी दौरान वाशी इलाके में पाम बीच रोड के पास खुद को मुंबई पुलिस कर्मी बताने वाले छह अज्ञात लोगों ने व्यवसायी को रोक लिया। महाराष्ट्र के नवी मुंबई टाउनशिप में खुद को पुलिसकर्मी बताकर छह लोगों द्वारा एक व्यवसायी से दो करोड़ रुपये लूट लिये। आरोपियों ने व्यवसायी से कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि वो भारी मात्रा में कैश लेकर जा रहा है। इसके बाद उन लोगों ने व्यवसायी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए कथित तौर पर 2 करोड़ रुपए की मांग की थी।

फिर उसे वाशी के एक फ्लैट में ले गए, जहां पैसे लेकर फरार होने से पहले उसे डराते रहे। पीड़िता व्यापारी ने 30 मार्च को वाशी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में अपनी तहरीर दी थी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395 (डकैती), 363 (अपहरण), 341, 342, 170, 120बी (आपराधिक साजिश), 504 (अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस जांच में इंस्पेक्टर नितिन भीकाजी विजयकर की अपराध में संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद वाशी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...