गोरखपुर। यूपी में एक दारोगा ने विभाग की पूरी फजीहत करा दी। दारोगा को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दारोगा का नाम रविंद्र कुमार शुक्ला है। दारोगा लखनऊ के रहने वाले हैं और गोरखपुर में समन सेल में पोस्टेड हैं। दारोगा और उसके एक साथी को गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से शाहपुर पुलिस ने 33 किलो अवैध गांजा भी बरामद किया है।

आरोप है कि दारोगा अपने साथी संग नेपाल से गांजा मंगवाकर उसे यहां तस्करों को सप्लाई करता था। दारोगा अपने साथी के साथ एक अटैची और एक पिट्ठू बैग में चरस/गांजा भरकर स्कूटी से सप्लाई करने जा रहा था।तभी असुरन पुल से नीचे उतरते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांजा की सप्लाई करने दो लोग नक्को बाबा शाह की मजार से होते हुए असुरान की तरफ जाने वाला है। सूचना पर घेराबंदी शुरू कर दी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों को आते देखा गया, जैसे ही पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, वो भागने लगे, लेकिन, पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया।

जब चेक किया गया तो आरोपियों की स्कूटी के आगे एक अटैची रखी थी, जबकि, पीछे बैठे शख्स ने पिट्ठू बैग ले रखा था। पुलिस ने जब अटैची और पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने गांजा अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रवींद्र शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वो यूपी पुलिस में दरोगा है और अभी गोरखपुर पुलिस के समन सेल में तैनात है। इससे पहले वो महाराजगंज जिले में भी तैनात रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...