रांची । मासूम शौर्य का शव तालाब में मिलने के खबर सुनते ही पुलिस कारवाई के प्रति रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है। राजधानी रांची से 8 वर्षीय बच्चे का बीते 3 मार्च को अपहरण कर लिया गया था। एसएसपी किशोर कौशल ने जांच टीम का गठन किया। पुलिस ने दावा किया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा लेकिन पुलिस का दावा हवा हवाई हो गई और बच्चे की लाश मिली। बच्चे की लाश बरामद होते ही परिजन उग्र हो गए और रिम्स में जमकर बवाल काटा। बच्चे की मां ने अस्पताल में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन को जमकर कोसा।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की बच्चे का शव देख प्रतीत होता है कि अपहरणकर्ताओं ने बेरहमी से उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया। मंगलवार को जब 8 वर्षीय शौर्य का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स लाया गया तो परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। बदहवास मां ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम हाउस की गैलरी में लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ दिया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई।

क्या है घटना

मालूम हो की 3 मार्च को 8 वर्षीय शौर्य शाम 7:30 बजे घर से निकला था। इसके बाद वो घर नहीं लौटा। परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी बरितायू थाना पुलिस को घटना के दो घंटे बाद ही दे दी थी। जिसके बाद एसएसपी ने बच्चे छानबीन के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने दावा किया कि वे बच्चे को सकुशल बरामद कर लेंगे लेकिन, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बच्चे को खोजने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। गंभीरता से मामले की जांच नहीं की। नतीजा यह हुआ कि बच्चा नहीं बल्कि उसकी लाश मिली। बच्चे की लाश लालगुटवा तालाब से मिली। शौर्य का शव नगड़ी थानाक्षेत्र अंतर्गत नया सराय के पास स्थित लालगुटवा तालाब से बरामद किया गया। बच्चा नगड़ी क्षेत्र से ही लापता हो गया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...