नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का चलाने का ऐलान शुरू कर दिया है।दशहरा-दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर अपने घर जाने के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया है। यह निर्णय लगातार ट्रेनों से यात्रा करने वालों की बढ़ रही भीड़ और ट्रेनों में कंफर्म टिकट फुल हो जाने की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

बता दें कि अक्टूबर में चलने वाली ट्रेनों में महीनेभर पहले से ही सभी सीटें बुक हो गई हैं, लोग ट्रेनों के टिकट के लिए आस लगाए बैठे हैं, लेकिन आलम यह है कि हजारों यात्री वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं।

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं फेस्टिवल ट्रेनें वाराणसी से आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार से लखनऊ, निजामुद्दीन से लखनऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेंगी।

देखें रूट और टाइम-टेबल

04490/04489 निजामुद्दीन-लखनऊ डुप्लीकेट एसी स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04490 तीन अक्टूबर 2022 से 07 नवंबर 2022 तक हर सोमवार को रात 21.45 बजे निजामुद्दीन से चलेगी। जो अगले दिन साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 04489 ट्रेन 06 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी। जो अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन पर रुकेगी।

04249/04250 वाराणसी-आनंद विहार सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04249 चार अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.30 बजे वाराणसी से चलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी।
  • वापसी में 04250 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर बुधवार को शाम 18.15 बजे आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी। जो सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। ये ट्रेन भदोही, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

04494/04493 आनंद विहार- लखनऊ डुप्लीकेट एसी स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 04493 लखनऊ आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी। जो अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी।
  • वापसी में 04494 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को रात 21.50 बजे आनंद बिहार से चलेगी। जो अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर रुकेगी।

01654/01653 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 01654 दो अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक हर रविवार को रात 23.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी। जो दूसरे दिन रात 23.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  • वापसी में 01653 ट्रेन 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.15 बजे चलेगी
    जो अगले दिन सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी।
  • ये  ट्रेन उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...