रांची । जो युवा ग्रेजुएट है और भारतीय सेना में जाना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना के तहत आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ( AOC) में 400 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। इक्चुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। अंतिम तिथि 12 नवंबर हैं।

पद

इस प्रक्रिया के माध्यम से देश भर में मटेरियल असिस्टेंट के 419 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सामान्य वर्ग के 171 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 42 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 113 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 62 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 31 पद शामिल है।

आयु सीमा और पात्रता

भारतीय सेना में AOC पदों पर भर्ती के जनरल कैटेगरी वालों के लिए न्यूनतम आयु 18 से 25 साल ओबीसी के लिए 18 से 28 साल और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 18 से 30 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। संबंधित विषय में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया और सैलरी

AOC पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी। इसके लिए 2 घंटे में 150 नंबर के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम भी रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इसके अधिकारी वेबसाइट चेक कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थी को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...