हैदराबाद : पिछले मैच को जीत कर सीरीज में वापसी करने वाली रोहित एंड कंपनी आज रविवार को यहां हैदराबाद के जिमखाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और निर्णायक मुकाबले में मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मैच है। क्योंकि दोनों टीम इसे कतई गवाना नही चाहेगी। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ये कुछ मैच दोनों टीमों के फाइनल टच को पुख्ता करेंगी।

बल्लेबाजी में चाहिये होगी निरंतरता

टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपनी परफॉर्मेंस में निरंतरता की आवश्यकता है। रोहित, राहुल, कोहली, पांड्या परफॉर्म जरूर कर रहे पर उन्हें इकाई के रूप में साथ चलने की जरूरत है। पिछले मैच में रोहित ने अच्छी पारी खेली पर अन्य टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने थोड़ा निराश जरूर किया। सूर्यकुमार पिछले कुछ मैच से अपने प्रतिभा के अनुरूप नही खेल रहे। हालाँकि पंड्या की फॉर्म टीम के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा का संचय करता है।

गेंदबाजी से चिंतित दोनों टीमें

दोनों पक्ष के लिए गेंदबाजी आक्रमण सिरदर्द साबित हो रहा है। जहाँ पहले मैच में भी दोनों टीम के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई थी तो वही पिछले मैच में भी यही हुआ। जहाँ भारत के लिए हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चाहल की फॉर्म चिंता का सबब है वही ऑस्ट्रेलिया के भी पेसर पिछले मैच में एक अच्छे स्कोर का बचाव करने में असफल रहे थे।
बहरहाल टीम इंडिया की ओर से स्पीनर अक्षर पटेल लाजबाव फॉर्म से गुज़र रहे है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...