विशाखापट्टनम।…आखिरकार भारत ने अंग्रेजों ने अपना हिसाब बराबर कर लिया है। भारत ने इंग्लैंड को विशाखापत्तम (वाइजैग) टेस्ट में 106 रनों से हरा दिया है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 292 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड का पहला विकेट तीसरे दिन के खेल में गिरा था, जब बेन डकेट स्पिनर आर. अश्विन की फिरकी में फंस गए।

फिर चौथे दिन आउट होने वाले पहले बल्लेबाज नाइटवॉचमैन रेहान अहमद रहे. ज‍िन्हें अक्षर पटेल ने अपनी फ‍िरकी में फंसाकर 23 रन के न‍िजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद अश्विन ने ओली पोप और जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत ने पहली पारी में 396 रन और दूसरी पारी में 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 253 रन बनाए. टीम दूसरी पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बता दें कि भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ही सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई थी.

गिल ने शतक जड़कर की फॉर्म में वापसी
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में कुछ खास शुरुआत नहीं की. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और वह दूसरे दिन के अपने स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए. फिर भारत ने यशस्वी जायसवाल का भी विकेट गंवा दिया, जिन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. रोहित और यशस्वी को अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया. 30 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 81 रनों की पार्टनरशिप की.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...