रांची: भारत और बांग्लादेश के बीच शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को हरा दिया है। जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 272 रन का लक्ष्य था लेकिन नया टीम केवल 266 रन ही बना पाई।

टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर एक और करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मेजबान टीम ने उसे तीन वनडे मैच की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 रनों से हराया। हालांकि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को जिताने के भरसक प्रयास किए उन्होंने नौवें नंबर पर आकर नवाद 51 रनों की पारी खेली।

एक समय टीम को 18 बॉल पर 40 रनों की जरूरत थी।लेकिन मोहम्मद सिराज 47वा ओवर मैडन खेल गए। मीरपुर के मैदान पर मंगलवार को 272 रनों के टारगेट को चेंज करने टीम इंडिया उत्तरी। 50 ओवर में 266 रन ही बना सकी उसकी ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 55 रनों का योगदान दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...