स्पोर्ट्स डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को इंदौर में दूसरा वनडे खेला जाना है। यह मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित होगा। टॉस मुकाबले से आधा घंटा पहले होगा। मेजबान भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई थी। भारत की नजर आज का मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम करने की होगी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ‘करो या मरो’ मैच है और कमिंस ब्रिगेड हर हाल में पलटवार करने की फिराक में होगी। भारत को एक बार फिर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शमी ने पहले मैच में 5 विकेट चटकाए थे। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। हालांकि, श्रेयस अय्यर पर भी सभी की निगाहे होगी जिन्होंने पिछली पारी मे कोई खास कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 8 गेंदों में महज 3 रन ही जोड़े। ऐसे में अय्यर अब दूसरे वनडे में धमाल मचाने के लिए तयार होंगे, जिससे वर्ल्ड कप 2023 से पहले उनका मनोबल बढ़ा रहे ।

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। अश्विन ने कमबैक वनडे में किफायती गेंदबाजी की थी लेकिन वह एक शिकार ही कर सके। आज उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इंडिया प्लेइंग 11: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...