धर्मशाला। विश्व कप क्रिकेट के अहम मुकाबले में भारत को जीत के लिए न्यूजीलैंड ने 274 लक्ष्य दिया है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस वनडे मैच में भारत ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर कोनवे अपना खातो खोले बिना सिराज की गेंद पर आउट हो गये। 9 रन पर पहला विकेट खोने के बाद दूसरे ओपन विल यंग भी ज्यादा देर नहीं खेल पाये 17 के स्कोर पर वो भी सामी का शिकार हो गये।

चौथे ओवर में दो विकेट 19 रन पर गिर चुके थे, जिसके बाद भारतीय मूल के कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने मोर्चा संभाला और डैरी मिकेल के साथ शानदार159 रनों की साझेदारी की। रविंद्र ने शानदार 75 बनाये, जबकि मिकेल ने बेहतरीन 130 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाज सामी की गेंद का शिकार बने।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बाकी के बल्लेबाज ज्यादा कुछ हाथ नहीं दिखा सके। हालांकि फिलिप्स ने 23 रनों की पारी जरूर खेली। न्यूजीलैंड की पूरी पारी 273 रनों पर सिमट गयी।

टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सामी ने कमाल की गेंदबाजी की और 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिये। इस विश्व कप में भारत की तरफ से उनका ये शानदार प्रदर्शन है। कुलदीप यादव काफी महंगे रहे, उन्हें 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट मिले, वहीं जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिले।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...