पुणे। विश्व कप में लगातार चौथे मैच को जीतने के लिए भारत को 257 रनों का लक्ष्य मिला है। पुणे में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 256 रन ही बना सकी। हालांकि इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही थी। दोनों ओपनर ने मिलकर 93 रन जोड़े। इस साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी। तनजीन हसन ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली, वहीं लिट्टन दास ने 82 गेंद पर 66 रन बनाये।

बांग्लादेश की ये जोड़ी खतरनाक हो रही थी, लेकिन तभी कप्तान रोहित ने गेंद कुलदीप को थमायी और कुलदीप ने विकेट लेने में ज्यादा वक्त नहीं लिया। तनजीद हैदर को 51 रन पर आउट करने के बाद, नाजमुल हसन, मेहदी हसन भी 8 व 3 के स्कोर पर आउट हो गये। दूसरे छोर पर लगातार गिरते विकेट के बीच लिट्टन दास ने भी अपना धैर्य खो दिया और जाडेजा की गेंद पर शुभमन को कैच थमा बैठे। मुशफकीर और मोहम्मदुल्लाह ने अच्छी बैंटिंग कर पार्टी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुशफीकर जहां 38 वहीं मोहम्मदुल्लाह 46 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मदुल्लाह को बहुत ही शानदार योर्कर से बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

भारत की ओर से हार्दिक पांडया आज गेंदबाजी नहीं कर सके। पहले ही ओवर में क्रैंप खा बैठे पांडया को मैदान से बाहर जाना पड़ा, वो सिर्फ तीन गेंद ही फेक पाये थे, पांडया की बाकी तीन गेंदों को विराट कोहली नें फेंकर ओवर को पूरा किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा व सिराज सबसे सफल रहे। तीनों ने दो विकेट लिये। वहीं कुलदीप, शुर्दुल ने 1-1 विकेट लिये।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...