इनकम टैक्स छापा: कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम के करीबी के ठिकानों पर पड़ा छापा, सुबह-सुबह पहुंची टीम अभी भी चल रही है कार्रवाई
Income Tax Raid: The premises of Congress leader and close to former CM were raided, the team arrived early in the morning, action is still going on.

Income Tax Raid: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी के घर पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। माना जा रहा है कि छापेमारी के दौरान काफी कैश और जमीन के दस्तावेज मिले हैं। ये छापेमारी में देहरादून के चमन विहार में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर में पड़ी है। करीब 18 गाड़ियों में आयकर विभाग और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची।
सुबह चार बजे से राजीव जैन के घर पर आयकर की कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है।
बताया जा रहा है कि छापे के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ नकदी बरामद हुई है। राजीव जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज हो सकता है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने इसे बीजेपी का चुनावी षड्यंत्र बताया.।उनका कहना है कि निकाय चुनाव से पहले यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है।
करण माहरा ने कहा कि राजीव जैन काफी समय से बीमार हैं और किसी पार्टी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले रहे थे। यह साफ दर्शाता है कि बीजेपी अपने एजेंडे पर काम कर रही है। राजीव जैन कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी माने जाते हैं. हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान वह उनके सलाहकार भी रहे थे. राजीव जैन का नाम देहरादून में रियल एस्टेट और निवेश के बड़े कारोबारियों में शामिल है।
आयकर विभाग की टीम ने राजीव जैन के साथ मानस लुंबा के ठिकानों पर छापा मारा। उसी दौरान राजीव जैन ने एक भरा हुआ बैग पड़ोसी की छत पर फेंक दिया था। अधिकारियों को इस बात की जानकारी घर के सीसीटीवी की फुटेज की जांच में मिली, जिसके बाद बैग को पड़ोसी की छत से कब्जे में ले लिया गया। टीम ने राजीव जैन के घर के साथ ही इसी क्षेत्र में उनके भाई, बहन समेत अन्य संबंधियों के पांच से छह घरों की जांच की।