रांची । राज्य में पड़ने वाले भीषण गर्मी एवं हीट वेव से विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक लू की चपेट में नित दिन पड़कर बीमार हो रहे हैं, जिससे बच्चों के अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य लगातार विद्यालय को बंद करने की अपील शिक्षकों के साथ साथ झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के समक्ष कर रहे हैंl

राज्य के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अभी लगातार प्रचंड गर्मी एवं हीटवेव चलने का पूर्वानुमान किया है ऐसी परिस्थिति में विद्यालय का संचालन बच्चों के साथ साथ शिक्षकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करना है, जिसे संज्ञान में लेते हुए मोर्चा ने राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के सचिव महोदय श्रीमान के रवि कुमार को ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य स्थगित करने की मांग की हैl

झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने संयुक्त रूप से इस संदर्भ में मांग पत्र सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को सौंपी है l

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...