रांची । झारखंड राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को बिहार राज्य के समान एम ए सी पी 2010 के प्रावधान के अनुरूप 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के उपरांत क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वृत्ति उन्नयन का लाभ देने की मांग विगत वर्षों से झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा, एम ए सी पी शिक्षक संघर्ष मोर्चा, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सहित राज्य के विभिन्न संघ सरकार के समक्ष करते आ रहे हैं।

मोर्चा के द्वारा विधायक सी० पी० सिंह, विनोद सिंह एवं अमित कुमार मंडल के द्वारा झारखंड विधानसभा के विगत मानसून सत्र में प्रश्न ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से विधानसभा के समक्ष रखी थी परंतु विधानसभा स्थगन के कारण सदन के समक्ष नहीं आने के फलस्वरुप विधानसभा के प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के समक्ष उक्त प्रस्ताव को चर्चा में लाया गया। उक्त समिति के सभापति डॉ० सरफराज अहमद (झामुमो) एवं विधायक गण श्री राजेश कच्छप (कॉंग्रेस), श्री विकास कुमार मुंडा (झामुमो), श्री अमित कुमार मंडल (बीजेपी) एवं श्री समरी लाल (बीजेपी) हैं।


उक्त प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति की पहली सुनवाई तिथि 12 सितंबर 2023 को हुई जिसमें विभाग के द्वारा दिए गए तथ्य एवं तर्कों के आधार पर बिहार एवं झारखंड के शिक्षकों की तुलनात्मक रिपोर्ट के साथ अगली तिथि को उपस्थित होने का निर्देश दिया। पुनः आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को ध्यानाकर्षण समिति की दूसरी तिथि के सुनवाई में विभाग के द्वारा समिति को बताया गया है कि राज्य सरकार ने बिहार सरकार के तर्ज़ पर अपने शिक्षकों को एम ए सी पी का लाभ देने के संबंध में बिहार सरकार से पत्राचार एवं मंतव्य मांगा है।

समीक्षा के उपरांत इस सम्बन्ध मे झारखंड सरकार अविलंब निर्णय लेने की बात समिति के समक्ष कही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि एम ए सी पी 2010 योजना के अंतर्गत राज्य के सभी कोटि के तमाम शिक्षकों को आर्थिक लाभ राज्य के अन्य कर्मियों के समान प्राप्त होगा।

ज्ञातव्य है कि इस संदर्भ में एम ए सी पी संघर्ष मोर्चा के संयोजक श्री अमरनाथ झा के मार्गदर्शन में झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार दास, विजय बहादुर सिंह, रामकुमार झा, अनुग्रह कुमार, सुमन कुमार दास, मकसूद जफर हादी, मोहम्मद फखरुद्दीन, प्रदीप कुमार हिंद, राकेश श्रीवास्तव, सोमेश मिश्रा जैसे कई शिक्षक प्रतिनिधियों का अथक प्रयास रहा है।

मोर्चा के साथ साथ झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्रीमान राजेंद्र शुक्ला, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्रीमान गंगा प्रसाद यादव, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्रीमान रविंद्र कुमार सिंह, यशवंत विजय एवं वैद्यनाथ सिंह जी का भी अप्रतिम योगदान रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...