रांची। झारखंड के गढ़वा में सब पोस्ट आफिस में 2.10 करोड़ के घोटाले मामले में सीबीआई ने केस रजिस्टर्ड कर लिया है। इस मामले में सब पोस्टमास्टर सहित 4 का आरोपी बनाया गया है। मामले में निलंबित चल रहे आरोपी सब पोस्ट मास्टर कामेश्वर राम, अश्विनी कुमार ठाकुर, मंजीत कुमार व संजय कुमार गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है।  सब पोस्ट मास्टर के अलावा बाकी तीनों आरोपियों ने अलग अलग बाउचर पर हस्ताक्षर किया था।  सीबीआई एसीबी द्वारा दर्ज केस के मुताबिक, 3 अप्रैल से 8 जून 2019 के बीच डाक घर के 137 अलग अलग खातों से कुल 2.10 करोड़ की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई थी।

सीबीआई ने इस मामले में पहले रमना थाने में केस दर्ज किया गया था। सीबीआई ने उस केस को टेकओवर कर लिया है। इसी केस की जांच का प्रस्ताव झारखंड सरकार ने भेजा था, जिसे केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई थी. केंद्र सरकार के आदेश पर सीबीआई ने इस केस को टेकओवर किया और सीबीआई के इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को जांच पदाधिकारी बनाया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...