ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर….इन ट्रेनों का रूट बदला गया… देखिये कल ये ट्रेनें किस तरह होगी प्रभावित

धनबाद। कल झारखंड के ट्रेन यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मेटनेंस वर्क की वजह से कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। आसनसोल रेलमंडल के बाराकर कुमारधुबी स्टेशन के बीच अप लाइन पर मेंटेनेंस वर्क की वजह से 28 अगस्त को पूरा किया जाएगा। इसको लेकर इस रेलखंड पर मेगा पावर ब्लॉक किया गया है। इससे दो एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

️17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को सालानपुर से आसनसोल, बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, बोकारो स्टील सिटी होकर चलेगी.
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 28 अगस्त को आसनसोल से बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, महुदा और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
️03546/03545 गया-आसनसोल-गया मेमू 28 अगस्त को गया से धनबाद तक आएगी.
️03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू 28 अगस्त को 90 मिनट की देरी से आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी.

झारखंड के स्कूलों में शुरू होगा प्रोजेक्ट “RAIL”, सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में होगा सुधार, जानिये क्या है प्रोजेक्ट रेल

Related Articles

close