राँची । झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य कार्यकारिणी की बैठक 20 जून 2023 दिन शनिवार को मोहरबादी मैदान राँची में पूर्वाहन 10:00 बजे से होगी ।
बैठक में मुख्य रूप 14 दिसंबर 2021 को दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों के साथ झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के साथ हुए वार्ता को लागू कराने पर विमर्श किया जाएगा।

वेतनमान के समतुल्य मानदेय को लागू करवाना,

आकलन परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित लगभग 4800 सहायक अध्यापकों को परीक्षा फॉर्म भरने हेतु तिथि का विस्तार ,

बिहार नियमावली के समरूप 100 अंकों की आकलन परीक्षा का निर्धारण,

CTET उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को आकलन परीक्षा से मुक्त करते हुए J-TET पास सहायक अध्यापकों के समतुल्य मानदेय ,

अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण का एक अवसर ,

समझौते के अनुरूप सामान्य भविष्य निधि को यथाशीघ्र लागू करने,

कल्याण कोष गठन कर मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को 5 लाख का भुगतान जैसे विभिन्न बिन्दुओं निराकरण के दिशा निर्णय पर चर्चा की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...