नयी दिल्ली। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली, यूपी, हरियाणा, झारखंड समेत कई मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। कड़ाके की इस ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 22 तारीख से इस साल की पहली बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, 23 से 26 जनवरी के दौरान वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इससे दिन का तापमान गिरेगा।

मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक रहेगा और वहां भी छिटपुट बारिश हो सकती है. IMD की मानें तो 24 और 25 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

ठंड से राहत कब?


मौसम विभाग की मानें तो 18 जनवरी और 20 जनवरी को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसका असर उत्तर भारत में चल रही शीतलहर पर भी पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 19 जनवरी से उत्तर भारत के राज्यों को शीतलहर से राहत मिलेगी. हालांकि, इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

अगले सप्ताह होगी बारिश

मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले सप्ताह दिल्ली, झारखंड सहित उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 से 26 जनवरी तक पूरे उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में वर्षा/बर्फबारी शुरू होने और 24-25 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 26 जनवरी तक जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि 23 से 25 जनवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम ओलावृष्टि हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

इस बीच मंगलवार को भी दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी रहा। दिन के समय खिली रही तेज धूप ने कुछ राहत भी दिलाई। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 2.4 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 19.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री लोधी रोड पर और सबसे कम अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस मयूर विहार में दर्ज किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...