धनबाद: इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट की फांसी पर लटकी लाश मिलने से ISM IIT में हड़कंप मच गया है। फिलहाल छात्र की आत्महत्या मान, मामले की जांच चल रही है। छात्र का नाम प्रवीण कुमार है, जिसने हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह इलेट्रिकल इंजीनियरिंग का फाइनल ईयर का छात्र था। छात्रा अंबर हॉस्टल के सी ब्लॉक में रहता था। जानकारी के मुताबिक छात्र चेरुकुरी प्रवीण की लाश हास्टल में मिली है। मामले की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद फांसी के फंदे से प्रवीण को उतारकर आईएसएम कैंपस में स्थित हेल्थ सेंटर ले जाया गया। जहां हेल्थ सेंटर के डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रवीण के कमरे को फिलहाल सील कर दिया गया है। प्रवीण तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाला था। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का वह फाइनल ईयर का छात्र था। वह 2018 बैच का छात्र था, लेकिन बैकलॉक लग जाने के कारण वह अभी पढ़ाई कर रहा था।
घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है। जांच पड़ताल के बाद ही फांसी लगाने की वजह बताई जा सकती है। आईएसएम के सेफ्टी इंचार्ज राममनोहर सिंह ने बताया कि छात्र के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है हालांकि छात्र ने किस कारण से फांसी लगाई है ये पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

पुलिस छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...