पश्चिमी सिंहभूम: नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र इलाके में नक्सलियों की आईईडी से एक और जान चली गयी। पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि घायल बेटा भागकर गांव पहुंचा। सीआरपीएफ कैंप में बच्चे का इलाज चल रहा है। रात भर ग्रामीण का शव जंगल में पड़ा रहा लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे लाया जाए।

नक्सलियों ने इन इलाकों में सुरक्षा बलों से बचने के लिए आईईडी लगा रखा है जिसकी चपेट में आने से कई ग्रामीणों ने अपनी जान गंवा दी है। टोंटी थाना क्षेत्र के रेंगाड़हातु से सटे जंगल में आइईडी फटा है। इस धमाके की चपेट में एक पिता और उसका बच्चा आया है। पिता की मौत हो गयी जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान मटका कोड़ा के रूप में हुई है जबकि घायल बच्चे का इलाज रेंगड़ा कैंप में चल रहा है। विस्फोट में मटका कोड़ा के दोनों पैर उड़ गये थे। घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस जांच में जुटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...