रांची: झारखंड की IAS विप्रा भाल केंद्र में ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल हो गयी है। झारखंड कैडर की 2006 बैच की वो इकलौती अफसर हैं, जिन्हे इम्पैनल किया गया है। डीओपीटी ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। 2006 बैच के कुल 55 अफसरों का इम्पैनल लिस्ट जारी किया गया है। इसमें बिहार से कुल 4 आईएएस शामिल हैं। बिहार से जिन आईएएस अफसरों को ज्वाइंट सिकरेट्री इम्पैनल किया गया है, उनमें आदेश तितमारे, अश्वनी डी ठाकरे, एसकेआर पुडककलकट्टी और दया निधन पांडेय शामिल हैं।

क्या होता है इम्पैनल होना

दरअसल डीओपीटी की तरफ से अलग-अलग बैच के आईएएस अफसरों को तय समय सीमा के बाद अलग-अलग पदों के लिए इम्पैनल करता है। इसका मतलब ये होता है कि अगर ये अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगे तो इनका पोस्ट उसी इम्पैनल किये गये रैंक के समकक्ष होगा। हालांकि इस इम्पैनल का फायदा उन आईएएस अफसरों को तभी होता है, जब वो प्रतनियुक्ति पर जायेंगे। अगल वो राज्य में ही पदस्थ होते हैं तो राज्य सरकार निमय के मुताबिक उन्हें प्रमोशन राज्य में देती ही है और उन्हें पदोन्नत पदों पर पदस्थ भी करती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...