रांची। राज्य सरकार ने 6 आईएएस अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति दी है. वहीं आठ आईएएस अफसरों को स्पेशल सेक्रेटरी रैंक में प्रोन्नति दी गई है.

राज्य सरकार ने आठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को कनीय प्रशासनिक कोटि के वेतनमान लेवल 12 78800-289200 प्रोन्नति प्रदान की है. यह प्रमोशन इस शर्त के साथ दिया गया है कि वह अगले दो वर्षों में आयोजित होने वाले एमसीडी फेज 3 का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे.

इन अधिकारी को मिला सचिव रैंक में प्रमोशन

 सेक्रेटरी रैंक में प्रमोशन पाने वाले अफसरों में चंद्रशेखर, जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, यतींद्र प्रसाद, चंद्रकिशोर उरांव और सुनील कुमार के नाम शामिल हैं. 

ये अधिकारी बने विशेष सचिव

प्रबंध निदेशक झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड रांची माधवी मिश्रा, डीसी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा अनन्य मित्तल, निदेशक पशुपालन झारखंड रांची आदित्य रंजन, डीसी साहिबगंज रामनिवास यादव, संयुक्त सचिव योजना एवं विकास विभाग जाधव विजय नारायण राव, आर रॉनीटा, डीसी गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा, निदेशक पर्यटन झारखंड अंजली यादव. कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...