लखनऊ: नये साल में योगी सरकार ने 101 IAS प्रमोशन का तोहफा दिया है। 1998 बैच के छह IAS प्रमुख सचिव और वर्ष 2007 बैच के आठ अफसर सचिव बनाए गए हैं। इनमें से दो अफसरों के डेपुटेशन में होने की वजह से प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। वर्ष 1998 बैच के आईएएस अफसरों में आलोक कुमार तृतीय, अनिल कुमार तृतीय, अनिल कुमार सागर, पंधारी यादव, अजय चौहान और नीना शर्मा को सुपर टाइम वेतनमान 182200-224100 दिया | इन अफसरों को अब प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी जाएगी।

वर्ष 2007 बैच के सुहास एलवाई, चैत्रा वी, डा. मुथुकुमारस्वामी बी, प्रभु नारायण सिंह, अभय और डा. आदर्श को वेतनमान 144200 से 218200 दिया गया है। ये अफसर सचिव और मंडलायुक्त के पद पर तैनाती पाएंगे। इसी बैच की शीतल वर्मा, आलोक तिवारी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

वर्ष 2010 बैच के आईएएस अफसरों आशुतोष निरंजन, कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, शंभू कुमार, योगेश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, संदीप कौर, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवींद्र कुमार प्रथम, इंद्र विक्रम सिंह, डा. हीरालाल, राम यज्ञ मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार द्वितीय, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नगेंद्र प्रताप, श्रीश चंद्र वर्मा, दिव्य प्रकाश गिरी, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, सुरेंद्र राम, ओम प्रकाश आर्य, कृण कुमार और सुधा वर्मा को सेलेक्शन ग्रेड 123100 से 215900 रुपये दिए गए हैं। इसी बैच के के. बालाजी को प्रोफार्म प्रोन्नति दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...