.रांची । जमीन घोटाला मामले में रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही।आईएएस छवि रंजन और रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी के अलावा रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी ने फिर से पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया।बीते साल नवंबर महीने में विष्णु अग्रवाल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. नवंबर महीने मे ईडी ने उनसे पूछताछ भी की थी.

छवि रंजन को अब चार मई को होना होगा हाजिर

शुक्रवार को भेजे गए समन में छवि रंजन को चार मई, वैभव मणि त्रिपाठी को एक मई और विष्णु अग्रवाल को आठ मई को ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया है. इससे पहले छवि रंजन को 1 मई को ईडी दफ्तर आने के लिए कहा गया था. लेकिन अब उनके समन की तिथि को बदलकर 4 मई कर दी गयी है. अब इसी छवि रंजन से पूछताछ के पहले रांची के सदर रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी से पूछताछ करेगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...