पलामू । हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने व खिलाड़ियों में निखार लाने को लेकर टीम सूर्या के बैनर तले हुसैनाबाद में पहली बार एचपीएल का आयोजन किया गया है। सोमवार को फाइनल मैच छतरपुर व हैदरनगर के बीच खेला गया। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की बोली लगाकर स्थानीय लोगों ने खरीदा है। आईपीएल की तरह लोकल स्तर पर यह आयोजन एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता युवा नेता सूर्या सिंह ने किया है। एचपीएल के आयोजन से युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। टीम सूर्या के बैनर तले सूर्या सिंह ने पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत अनुमंडल मैदान से की है। यह आगे भी जारी रहेगा। एचपीएल का फाइनल मैच हुसैनाबाद के गुलबग स्टेडियम में खेला गया।

मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सूर्या सिंह ने हुसैनाबाद के गुलबाग स्टेडियम में एचपीएल की शुरुआत कर युवाओं और खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा का संचरण कर दिया है। गांव गांव में युवा खेल के प्रति उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्टेडियम तक जाने के लिए दाता नगर की ओर से पुल का निर्माण कराएंगे। पुल बन जाने से स्टेडियम तक आने जाने में सभी को सुविधा होगी। आवश्यकतानुसार स्टेडियम को भी सुसज्जित किया जायेगा।

युवा नेता सूर्या सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन पलामू प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक है। इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा। उन्होंने आयोजन के लिए टीम सूर्या के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि टीम सूर्या के बैनर तले हुसैनाबाद में एचपीएल का आयोजन अपने आप में अनोखा प्रयास है। इससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। फाइनल मैच अंशु अग्रवाल की टीम हैदरनगर ब्लास्टर और छतरपुर के बीच खेला गया।

इस टूर्नामेंट का आयोजन करता एस एम रजा,,असगर खान, दसरथ झा, रामजी पासवान, अफजल हुसैन (गुरु), अनवर खान, अमित पासवान, जिसान हसन, रविन्द्र कांस्यकार, क्वाल ,मिंटू, सिकेंद्र,अनिल ने सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...