दिल्ली। देश की राजधानी में आवाजाही पर 5 दिन का ब्रेक लगेगा। यह प्लान हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट और ट्रैफिक के मद्देनजर से किया जा रहा है। जी-20 की तैयारियों से जुड़ी टीमें, दिल्ली पुलिस, सेंट्रल इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच इस दिशा में लगभग फैसला हो चुका है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन छुट्टी की भी घोषणा हो सकती है और स्कूल-कॉलेज बंद रखे जा सकते हैं। दिल्ली-गुड़गांव रूट को पूरी तरह से बंद करने की भी योजना है।

। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त का कहना है कि ड्राइविंग सीट दाहिने व बाईं तरफ होने से यातायात के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आठ, नौ व दस सितंबर को सम्मेलन के दौरान अवकाश घोषित रहेगा। जिससे सड़कें खाली रहेंगी। राष्ट्राध्यक्षों व अन्य मेहमानों की गाड़ियों के काफिले के आगे व पीछे सुरक्षा यूनिट की गाड़ियां ही रहेंगी।

आगे चलने वाली गाड़ियों को फालो करते हुए पीछे की सभी गाड़ियां चलेंगी। ऐसे में ड्राइविंग सीट दाहिने व बाईं तरफ रहने से कोई असर नहीं पड़ेगा। उसके लिए अलग से कोई बंदोबस्त नहीं करना पड़ेगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन में करीब 28 देशों के राष्ट्राध्यक्ष व 13-14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की बात कही जा रही है।

यह जानकारी सूत्रों से मालूम चली। 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल की दिल्ली में मौजूदगी को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि तीन और चार सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। सूत्रों ने बताया कि 8 से 10 तक चलने वाले जी 20 समिट के दौरान दो दिन शनिवार-रविवार पड़ रहे हैं। फैसला इस बात पर लिया जाना है कि तब की परिस्थितियों के हिसाब से पांच दिन या एक दो दिन और छुट्टी के बढ़ाए जा सकते हैं। वहीं, 7 सितंबर को जन्माष्टमी है। ऐसे में प्लान किया जा रहा है कि 6 से ही दिल्ली में पाबंदियों को लागू किया जाए।

इसमें सोमवार के दिन की भी छुट्टी घोषित हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली के स्कूल, कॉलेज, संस्थाओं को बंद रखने का प्लान है। प्राइवेट सेक्टर को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा जाएगा। मेडिकल इमरजेंसी सेवाओं के लिए इस दौरान आवाजाही की छूट रहेगी। सबसे ज्यादा असर दिल्ली-गुड़गांव रूट पर पड़ेगा। समिट के दौरान यह रूट आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद किए जाने का प्लान है। वजह है, 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके सहयोगी दिल्ली एनसीआर के 35 होटल में ठहर रहे हैं। जिनकी हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट पहले ही सेंट्रल फोर्सेज के हाथों में दे दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...