दुमका : झारखंड के दुमका जिला में स्पैनिश मूल की महिला के साथ गैंगरेप की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. अदालत ने इस मामले में राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और दुमका के एसपी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बीते दिनों स्पेनिश बोलने वाली (ब्राज़ील निवासी) महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को आज हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष संज्ञान में लाया गया. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी एवं एसपी दुमका से रिपोर्ट मांगी है. मामले की अगली सुनवाई गुरुवार यानी 7 मार्च को होगी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला टूरिस्टर अपने पति के साथ दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित कुरुमाहाट पहुंची थी. करीब 8-10 आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया ।

पिछले शुक्रवार को दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में बाइक टूर पर निकली एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक पर निकली थी. वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में वह हंसडीहा बाजार से पहले एक सुनसान जगह पर रात करीब 12 बजे टेंट लगाकर सो गयी. इसी दौरान आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे और साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...