रांची। हेमंत सोरेन आज जेल से ईडी आफिस आयेंगे। दरअसल कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की रिमांड सौंपी है। आज से ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक सोरेन की पांच दिनों की रिमांड मिलने के बाद ईडी ने तैयारी पूरी कर ली है। अब से कुछ देर बाद उन्हें होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से हिनू स्थित ईडी कार्यालय लाया जाएगा। हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की मदद से जमीन के दस्तावेज में हेरफेर कर हड़पने की कोशिश की।

बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एजेंसी के दफ्तर में ही रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। एजेंसी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन बिना इजाजत और चल रही प्रक्रिया को बगैर पूरा किया ही सीएम आवास से राजभवन के लिए निकल गए थे. इसी वजह से एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी की रात 10:00 बजे ग्राउंड ऑफ अरेस्ट लिखित तौर पर दिया।

ईडी ने कोर्ट को बताया है कि भानु प्रताप प्रसाद ने आपराधिक साजिश रची थी। भानु के मोबाइल से ही हेमंत सोरेन के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित जमीन की जानकारी मिली। मोबाइल से कई चैट, डाटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने की बात भी ईडी ने कोर्ट को बतायी है। मोबाइल में ही हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.50 एकड़ जमीन की इमेज मिली थी. ईडी ने बताया है कि इस जमीन का फिजिक्ल वैरिफिकेशन स्वयं भानु प्रताप प्रसाद ने सीओ के आदेश पर किया था, यह आदेश भी सीएम आफिस के द्वारा दिया गया था।

आज से जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शनिवार से हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगा। ईडी कोर्ट से हेमंत कड़ी सुरक्षा में हेमंत सोरेन को सुबह उनसे बड़गाई अंचल के बरियातू स्थित 8.46 एकड़ जमीन के बारे में ईडी अफसर पूछताछ करेंगे। वहीं दिल्ली में बीएमड्ब्लयू कार और लाखों रूपया कैश मिलने के मामले में भी पूछताछ होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...