रांची : मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन मिशन 2024 को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने राज्य भर के जिला और प्रखंड अध्यक्षों एवं सचिवों को रांची तलब किया. गुरुवार को रांची के सोहराई भवन में बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने इस बैठक में चार साल बाद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनने, जोश-खरोश देखने के साथ ही उनका नब्ज टटोलने का काम किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने बहुत उम्मीद के साथ हम पर विश्वास किया और अपना समर्थन दिया.

जनता के इस विश्वास पर सरकार के साथ- साथ संगठन की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह खरा उतरे. सरकार ने चार चाल में कई योजनाएं चलायी. कई काम किए. इसे सरकार तो अपने माध्यम से जनता के बीच ले जाने का काम कर रही है, मगर संगठन के लोगों का भी यह दायित्व बनता है कि इन योजनाओं को जनता तक ले जाने का काम करें, ताकि उसका फायदा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने का निर्देश दिया. कहा कि राजनीतिक दल हमेशा ही चुनाव की तैयारी करते हैं. अनवरत संगठन की तैयारी इसको लेकर चलते रहती है. 16 नवंबर से फिर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसमें भी पार्टी-सं के लोगों को जुटने की जरूरत है.

बैठक के बाद पार्टी ब्रीफिंग में महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि आज की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि इसमें खुद पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शामिल हुए. बैठक में पूरे राज्य से जिला व प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीतिक दल अक्सर चुनाव के लिए तैयार रहते हैं. यह बैठक पहले होनी थी लेकिन किसी न किसी कारण से नहीं हो सकी. उन्होंने कहा कि राजनीति में पाठशालाएं चलती रहती हैं. हमें संगठन को मजबूत करना है.

इसके साथ ही झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अगर सहयोगी दल चुनावी सभा का आग्रह करेंगे तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उसमें जरूर शामिल होंगे. वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में कौन छोटा भाई होगा और कौन बड़ा भाई, इसका फैसला इंडिया दल की बैठक में तय हो जाएगा.

विनोद पांडेय ने बताया कि यह सभी जानते हैं कि गत चुनाव में झारखंड की राजनीतिक परिस्थिति बदल चुकी है. गठबंधन में शामिल सभी दल जानते हैं कि झामुमो यहां पर बड़े भाई की भूमिका में है. हमारे कार्यकारी अध्यक्ष एवं सीएम हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन कोर संयोजक कमेटी के सदस्य भी हैं. जब इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, तो हेमंत सोरेन अपनी बात रखेंगे, इसके लिए वे अधिकृत किए जा चुके हैं. वे जो भी निर्णय करेंगे, पार्टी संगठन के लिए वह मान्य होगा.

बैठक में कई जिलाध्यक्षों एवं प्रखंड पदाधिकारियों ने सीएम समक्ष यह बातें उठायी कि हमारी सरकार यहां चल रही है. कई योजनाएं चल रही हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. मगर इसे लागू करवाने में अफसर मदद नहीं करते हैं, नहीं सुनते हैं. पार्टी पदाधिकारियों की शिकायतों पर सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा. यह सरकार जनता ने बनायी है. अफसरों को सहयोग करना होगा और काम करना होगा..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...