रांची : लैंड स्कैम मामले में प्रवर्तन निदेशालय के चौथे समन को सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है. सीएम के इस स्टैंड को लेकर दिन भर कयासों का बाजार गर्म रहा. लेकिन शाम के वक्त पुष्टि हुई की सीएम की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दे दी गई है. जाहिर है कि 23 सितंबर को अब तक मिले सभी तीन समन की तरह एजेंसी को मुख्यमंत्री की ओर से यह कहते हुए जवाब चला जाएगा कि वह हाईकोर्ट जा चुके हैं.

सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से 22 सितंबर को ही याचिका दायर करने की तैयारी थी. हालांकि पूरे दिन ये चर्चा होती रही कि हाई कोर्ट के न्यायाधीश केपी देव के असमय निधन और उसके बाद न्यायिक कार्य स्थगित होने के कारण कल याचिका दायर हो सकती है. लेकिन देर शाम को सूचना मिली की सीएम ने याचिका दाखिल कर दी है.

दरअसल, लैंड स्कैम मामले में ईडी ने 14 अगस्त को पहला समन जारी कर बुलाया था. तब सीएम ने ईडी के इस पहल पर कई गंभीर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद उनको 24 अगस् को फिर 9 सितंबर को बुलाया था. तब जवाब में सीएम की ओर से कहा गया था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसके बाद ईडी ने 23 सितंबर को आने के लिए चौथा समन दे दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...