रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार्टर प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए हैं। रांची स्थित राजभवन के बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को बीच में छोड़कर जिस तरह से हेमंत दिल्ली के लिए रवाना हुए, उससे झारखंड में कई राजनीतिक अटकलों को हवा मिलने लगी है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए समय मांगा है। इन मुश्किल हालातों में मुख्यमंत्री का दिल्ली जाना कई तरह के कयासों को जन्म दे रहा है। सोशल मीडिया में ये बातें बड़ी तेजी से फैल रही है कि क्या दिल्ली में मुख्यमंत्री का दौरा कुछ नये राजनीतिक खेल के मद्देनजर तो नहीं है।

हेमंत सोरेन के चार्टर प्लेन से दिल्ली उड़ने को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तगड़ा कटाक्ष किया है। निशिकांत दुबे ने लिखा है कि .. झारखंड राज्य जहां ग़रीबों को रोटी कपड़ा और मकान की लड़ाई भाजपा वर्तमान सरकार से कर रही है । वहाँ का मुख्यमंत्री अभी 9 बजे चार्टर प्लेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं । पिछले 4 घंटे से खड़ा यह विमान मुख्यमंत्री हेमंत जी को नगरे नगरे द्वारे द्वारे वकील के यहाँ/ दिल्ली दरबार में @dir_edसे बचाने का उपाय खोज रहे हैं । लेकिन @SupriyoJMM को यह बताना चाहिए कि जनता को ईडी की झूठी फ़्लाइट की सूचना जो गुमराह करने के लिए था,आज की यह फ़्लाइट ग़रीबों के पैसों से क्यों? जानकारी के लिए कल रविवार है और सभी कार्यालय बंद है?

झारखंड के महाधिवक्ता ने वीर शिबू सोरेन जी के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सचमुच देश के सामने भ्रष्टाचारी साबित करने का प्रण/सुपाडी ले लिया है @dir_ed का 29 से 31 के बीच बुलाना और मुख्यमंत्री जी का दिल्ली में दर दर ठोकर खाने के लिए रवाना होना मुझे पीड़ा देता है । जॉंच एजेंसी का सामना करिए,भगौड़ा घोषित नहीं होइए।

पिछले दिनों जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भी लोकपाल की कार्यवाही में दखल देने से इनकार कर दिया है. इन मामलों ने हेमंत सोरेन और जेएमएम की मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल,अगस्त 2020 में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत संबंधी दस्तावेज सौंपे थे और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उनकी शिकायतों के आधार पर लोकपाल में मामला चल रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...