Hearing in the High Court on the criminal case of Lok Sabha candidate and BJP MLA Dhullu Mahato, know what will happen next…

हाईकोर्ट न्यूज। धनबाद संसदीय क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उनके खिलाफ आपराधिक मामले को खारिज करने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। समय की मांग के बाद सुनवाई के वावजूद हाईकोर्ट ने अगली तारीख तय कर दी।

क्या है मामला

धनबाद से जुड़े दो थाना में बाघमारा विधायक एवं धनबाद से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में धनबाद की निचली अदालत द्वारा उनके डिस्चार्ज पिटीशन खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली दो अलग-अलग क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई अब झारखंड हाई कोर्ट में 10 मई को होगी. मामले में प्रार्थी की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गई.

क्या है आरोप

धनबाद के बरोरा थाने में दर्ज कारण संख्या 11/2020 में ढुल्लू महतो एवं अन्य पर रामराज मंदिर के बगल में दुकान कंस्ट्रक्शन करने वाले को प्रताड़ित करने एवं धमकी देने का आरोप लगाया गया था. उक्त दोनों मामलों में धनबाद की निचली अदालत ने दुल्लू महतो की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दिया था, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

ढुल्लू महतो के खिलाफ बाघमारा में कंस्ट्रक्शन साइट से मशीन उठावा लेने के मामले को लेकर बाघमारा थाने में कांड संख्या 17/ 2020 दर्ज किया गया था. इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. फिर बाद में ढुल्लू महतो का नाम जोड़ा गया था।

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को उक्त दोनों मामलों में केस डायरी एवं लोअर कोर्ट रिकॉर्ड (एलसीआर) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...